

देहरादून। देहरादून से बरेली जा रही एक अमरोहा डिपो की रोडवेज की बस में लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास आग लग गई।
बस में आग लगते ही बस में मौजूद सवारियों में अफरा तफरी मच गई। बस परिचालक ने सवारियों को नीचे उतारा।
बस संख्या यूपी 308 एटी 1879 देहरादून से बरेली जा रही थी।
एसएसआई राज विक्रम पंवार ने कहा कि प्रथम दृस्टियता बस में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट प्रतीत हो सकता है।
कहा कि ऋषिकेश व देहरादून से आई फायर ब्रिगेड ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया।

