
डोईवाला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऋषिकेश आगमन पर संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला ने चौक बाजार पर काली पट्टी बांधकर और आसमान में काले गुब्बारे छोड़कर जोरदार प्रदर्शन किया।
संयुक्त किसान मोर्चे के किसान डोईवाला गन्ना सोसाईटी पर एकत्रित हुए और रैली निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारों के साथ मार्चे के अध्यक्ष ताजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बाजार से होते हुए चौक पर पहुंचे और काले गुबारे उड़ाकर नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश आगमन का विरोध किया।
उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चे के प्रदेश संयोजक व किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री गंगाधर नौटियाल और ताजेन्द्र सिंह ताज ने कहा कि देश मे किसानों के खिलाफ काले कानूनों को लाने वाले सरकार का विरोध करके आज डोईवाला के किसानों ने ये बता दिया कि किसान जाग गया और भाजपा सरकार को सबक सिखाने के बिल्कुल मूड में है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को एयरपोर्ट जोलीग्रांट पर आना था लेकिन वो नही आए। जिस कारण वह हैलीकॉप्टर से सीधे एम्स ऋषिकेश में पहुंचे और यही नही बल्कि अपना केदारनाथ का कार्यक्रम भी निरस्त करना पड़ा। ये किसानों व उत्तराखंड वासियो की बड़ी जीत है ।
किसानों को मोहित उनियाल, बलबीर सिंह, व फुरकान अहमद कुरेशी ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह किसानों ने आज प्रधानमंत्री का विरोध करके एकता का परिचय दिया है वह किसानों की बड़ी जीत है और जब भी जरूरत पड़ेगी इसी तरह किसान मिलकर किसानों पर होने वाले जुल्मो का सामना करने को तैयार रहेंगे ।
किसानों को सुरेन्द्र खालसा व ज़ाहिद अंजुम और याक़ूब अली ने सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तप्रदेश की सरकार ने अभी तक लखीमपुर खीरी के दरिंदे हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया और उल्टे उसे बचाने की कोशिश की जा रही है जिसका संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला कड़े शब्दों में निंदा करता है और यदि शीघ्र ही किसानों के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उसके खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
किसानों को अश्विनी त्यागी, गुरदीप सिंह, उमेद बोरा ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि देश मे आज हिटलर शाही सरकार का राज है जो किसानों का दिन प्रति दिन शोषण कर रही है । और किसानों के खिलाफ देश मे डर का माहौल पैदा करने की नापाक कोशिश की जा रही हैं जिसका किसान डट कर मुकाबला करने को तैयार है । किसानों कोआशीष कुमार, सतीश धोलाखण्डी, सरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह ,आदि ने भी सम्बोधित किया ।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रियांशू सक्सेना,हर्षवीर सिंह, हरबन्स सिंह, न्युटन होस्टन,मलकीत सिंह, भजन सिंह प्यारा लाल, अंजू, रेखा मौर्य, शुभम काम्बोज,रुद्र प्रसाद, अनिल, गुरचरण, इलियास अली,उस्मान अली,रघुवीर सिंह, आदि सैकडों किसान उपस्थित रहे ।