उत्तराखंडखेलदेहरादूनधर्म कर्मस्वास्थ्य और शिक्षा
चिकित्सा के क्षेत्र में आर्यन अस्पताल के बढ़ते कदम: दूरबीन विधि द्वारा कान के पर्दे का सफल ऑपरेशन

देहरादून। आर्यन अस्पताल डोईवाला में पहली बार दूरबीन विधि द्वारा कान के पर्दे का सफल ऑपरेशन किया गया है।
डॉक्टर अनिल चौहान(M.S ENT)ने आज आर्यन अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में अंजू मरीज आयु 34 दूधली डोईवाला की रहने वाली का सफल ऑपरेशन किया गया।
टीम में सदस्य – डॉक्टर अनिल चौहान, डॉ० नागर, डॉ० अमित, डॉ० शीनम, ओटी स्टॉफ आसिफ़, रिहान, वॉर्ड बॉय – अमन आदि शामिल रहे।