
देहरादून। मौसम विभाग ने आगामी शनिवार और रविवार के लिए फिर बारिश के आसार जताएं हैं।
शनिवार को देहरादून, उत्तरकाशी, हरिद्वार, नैनीताल व चंपावत में गर्ज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जबकि बाकि जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
रविवार को उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ के कुछ हिस्सों में हल्की व कुछ इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है।
जबकि राज्य के बाकि इलाकों में गर्ज के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।
उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ में साढे तीन हजार मीटर या उससे अधिक ऊँचाई में बर्फबारी की भी संभावनाएं बनी हुई हैं।