डोईवाला। जॉलीग्रांट पुलिस ने जॉलीग्रांट मुख्य बाजार में एक युवक को बीती रात चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
गश्त के दौरान जॉलीग्रांट मुख्य बाजार स्थित डेली नीड की दुकान में पुलिस को रात में कुछ हलचल सुनाई दी। हलचल पाकर पुलिस ने दुकान में देखा तो वहाँ एक चोर शटर तोड़कर अंदर घुसकर चोरी कर रहा था।
चौकी इंचार्ज मुकेश डिमरी ने कहा कि पकड़ा गए चोर ने कई चोरियां की हैं।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी का नाम सोनू उर्फ रमेश निवासी कीटोंपुर, बिजनोर बताया गया है।