उत्तराखंड। उत्तराखंड में भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
जिसमें मौजूदा 10 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं।
वही इस लिस्ट में 10 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया गया है। बीजेपी ने 59 प्रतियाशियो की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
11 प्रतियाशियो की दूसरी लिस्ट कल जारी हो सकती है।
राज्य की सबसे हॉट सीट डोईवाला जिस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इस सीट पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है।
70 सीटों वाले उत्तराखंड में एक चरण में मतदान होगा, यहां 14 फरवरी को वोटिंग की जाएगी। बीजेपी की पहली लिस्ट में सीएम पुष्कर धामी की सीट भी फाइनल कर दी गई है। धामी को खटीमा सीट से पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। पहली लिस्ट में अभी 70 सीटों में से 59 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी गई है।
इस बार पांच महिलाओं को इस बार टिकट दिया गया है। वहीं 13 ब्राह्मण नेताओं को टिकट दिया गया है। इस बार कुंवर प्रणव चैंपियन का टिकट काट दिया गया है। उनकी पत्नी को टिकट दिया गया है।
इनको मिला टिकट
पुष्कर सिंह धामी – खटीमा
मदन कौशिक – हरिद्वार शहर
केदार सिंह रावत -यमुनोत्री
भरत सिंह चौधरी -रुद्रप्रयाग
शक्ति लाल साहब -घनसाली
विनोद कंडारी -देवप्रयाग
सुबोध उनियाल- नरेंद्र नगर
प्रीतम पंवार- धनोल्टी
सतपाल महाराज -चौबट्टाखाल
राम चरण नौटियाल -चकराता
मुन्ना सिंह चौहान -विकासनगर
शैलेंद्र मोहन सिंघल-जसपुर
विनोद चमोली -धर्मपुर
उमेश शर्मा -रायपुर
खजान दास -राजपुर रोड
सविता कपूर -देहरादून कैंट
गणेश जोशी- मसूरी
प्रेमचंद्र अग्रवाल -ऋषिकेश
सुरेश राठोर -ज्वालापुर
प्रदीप बत्रा -रुड़की
देवयानी कुंवर प्रणव चैंपियन- खानपुर से (कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी)