उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीति

रैली के लिए डोईवाला में चयनित हैं ये सात मैदान, हेलीपैड की संख्या है चार

डोईवाला। निर्वाचन आयोग द्वारा डोईवाला में रैली के लिए कुल सात मैदानों को चयनित किया गया है।

जिसके लिए पहले अनुमति लेनी होगी। डोईवाला में ग्राउंड पंचायत घर जौलीग्रांट, रा0इ0का0 बड़ोवाला जौलीग्रांट, रामलीला मैदान कुडकावाला, हाट मैदान कुड़कावाला, आर्शीवाद वाटिका डोईवाला, मैला ग्राउंड लच्छीवाला, रा0इ0का0 कोटी भानियावाला के ग्राउंड को चुनाव को देखते हुए रैली के लिए चयनित किया गया है। वहीं निर्वाचन आयोग द्वारा दो हॉल का भी चयन रैली के लिए किया जा चुका है।

जिसमें शारदा वैंडिंग प्वाइंट और गणपति गार्डन शामिल हैं। डोईवाला में बरनेबल बूथों की संख्या (जिनमें मतदाताओं को वोट ड़ालने से रोकने की कोशिशें की जाती हैं) कुल 41 है। डोईवाला विस चुनाव के लिए डोईवाला में कुल चार हैलीपैड चिन्हि्त किए गए हैं।

जिनमें धारकोट, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, बीएसएफ कैंप माधोवाला, शहीद सैनिक नरपाल सिंह रा0इ0का0 थानों शामिल हैं। डोईवाला में सबसे निकटतम बूथ रा0प्रा0वि0 सौडा सरोली और आदर्श बूथ रा0प्रा0वि0 नुन्नावाला, रा0प्रा0वि0क0न0 एक कुड़कावाला नई बस्ती है। रा0प्रा0वि0 लच्छीवाला महिला बूथ और पैदल मार्ग बूथ एक रा0प्रा0वि0 प्लेड तीन किलोमीटर है।

ये भी पढ़ें:  मातली मे आयोजित हुआ इंस्पायर आवार्ड का आयोजन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!