अपराधउत्तराखंडदेहरादून

लोहे की शटरिंग चुराने के आरोप में भानियावाला से छह महिलाएं गिरफ्तार

डोईवाला। पुलिस ने भानियावाला से लोहे की शटरिंग चुराने के आरोप में सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

बीते 19 फरवरी को अनूप कुमार सोलंकी निवासी भानियावाला ने पुलिस को एक लिखित तहरीर दी कि गणपति गार्डन के सामने उनका नहर बनाने का काम चल रहा था। जिसमें लोहे की शटरिंग लगी थी। 17 फरवरी को अज्ञात चोरों द्वारा निर्माण कार्य में लगी लोहे की शटरिंग की प्लेटें चोरी कर ली गई।

आसपास के कैमरों की फुटेज का बारीकी से निरीक्षण व पुराने चोरों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि केशवपुरी की रहने वाली कुछ महिलाओं द्वारा चोरी की उस घटना को अंजाम दिया गया है। और साहिल नाम का व्यक्ति उनके साथ शामिल है। जो चोरी के माल को हरिद्वार की तरफ जाने जाने की फिराक में है।

पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। और माजरी तिराहा से 7 चोरों (1 पुरुष 6 महिला) को मुकदमा चोरी गई शटरिंग सहित गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के नाम

*1 साहिल पुत्र हनीफ निवासी राजीव नगर केशवपुरी बस्ती डोईवाला*
*2 इंदु वाइफ ऑफ शिव चंद साहनी केशवपुरी बस्ती*
*3 अनीता पत्नी किशोरी साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला*
*4 भीमा देवी पत्नी नंदू साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला*
*5 मंजू पत्नी राकेश निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला*
*6 किसनी पत्नी रामशरण निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला*
*7 रानी पत्नी बबलू साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला*

*बरामदगी विवरण*

*1 लोहे की शटरिंग सात प्लेटें*
*2 एक TATA ACE (छोटा हाथी)*
*(जिसमें भरकर लोहे की शटरिंग ले जाई जा रही थी)*

ये भी पढ़ें:  एसजीआरआर आईएमएण्डएचएस में एथलीटिका-2024 का रंगारंग आगाज़, 100 मीटर दौड में आयुष और प्रणवी अव्वल,800 मीटर दौड में अनस अहमद ने जीती खिताबी दौड़

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!