देहरादून। देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह तड़के चार बजे एक स्कोर्पियो कार हाइवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
जिससे ट्रक ड्राइवर सहित कुल चार लोग घायल हो गए। जबकि हादसे में देहरादून के एक कॉलेज में पढ़नी वाली बीडीएस की छात्रा की मौत हो गई। पुलिस द्वारा सभी घायलों को 108 के माध्यम से एम्स ले जाया गया।
लालतप्पड़ चौकी इंचार्ज कवींद्र राणा ने कहा कि हादसे में बीडीएस की एक छात्रा की मौत हो गई है। और बाकि लोग घायल हैं। घायलों के नाम मोहित पुत्र विजेंद्र निवासी रोहतक, रुचिका चौहान (21) पुत्री हुक्म सिंह निवासी हरबर्टपुर चौक, देहरादून, डीएवी बीकॉम द्वितीय वर्ष, आदित्य पुत्र रोवीर सिंह, सुवाहेड़ी बिजनोर, ट्रक ड्राइवर मोहम्मद यासीन (36) पुत्र सराफत हुसैन घायल बताए गए हैं। जबकि खुसी पुत्री महेश प्रसाद बिजल्वाण निवासी बादशाहीथौल, टिहरी बीडीएस की छात्रा की मौत हो गई है। हादसे के वक्त ट्रक ड्राइवर ट्रक के पंचर टायर को बदल रहा था। और स्कोर्पियो देहरादून की तरफ से लालतप्पड़ की तरफ जा रही थी।