
Dehradun. प्रदेश में जमीनी स्तर पर बच्चों में खेल और प्रतिस्पर्धा जागृत करने की दिशा में 11 दिवसीय स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफए) चैंपियनशिप की शुरुआत की गई है।
जिसमें भानियावाला की भाई-बहन की जोड़ी ने इस चैंपियनशिप में जीता गोल्ड जीतकर अपना और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राज्य में पहली बार आयोजित की गई इस चैंपियनशिप में जिसमें 150 से अधिक स्कूलों के खिलाड़ियों ने किया है।
पांच मई से 15 मई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया। परेड ग्राउंड के मल्टी हॉल में हुई कराटे प्रतियोगिता में दून पब्लिक स्कूल भनियावाला के कक्षा नौ की छात्रा अग्रिमा नेगी ने गोल्ड व सिल्वर पदक और कक्षा पांच के छात्र और उनके भाई अग्रिम ने दो गोल्ड पदक अपने नाम किए हैं।