टिहरी। साकणीधार के पास एक बस व ट्रक के बीच टक्कर हो गई। जिसमें कुल तीन लोग घायल हो गए।
SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक देवप्रयाग की ओर जा रहा था व बस देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। साकणीधार के समीप पहुंचकर बस व ट्रक के बीच टक्कर हो गई।
टक्कर के कारण ट्रक में सवार ड्राइवर ट्रक के अंदर ही फंस गया था , तथा बस में सवार तीन लोग भी घायल हो गए थे।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर त्वरित रेस्क्यू कर ट्रक ड्राईवर को कटिंग उपकरणों की सहायता से ट्रक को काटकर बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
उसके उपरांत बस में सवार 03 लोगों में से दो को हल्की चोट आई थी जबकि एक का हाथ फेक्चर होने पर एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
घायलों के नाम :-
01. ट्रक चालक नरेंद्र सिंह पुत्र श्री त्रिलोक सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी सिल्काखाल टिहरी।
02. राहुल पुत्र नरेंद्र उम्र 35 निवासी दुर्ग छत्तीसगढ़।
एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक नीरज कुमार, HCUT संतोष, आरक्षी जगदीश, अजीत, पैरामेडिक्स विनोद व उपनल चालक नंदकिशोर शामिल रहे।