डोईवाला। पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दिनांक बीते छह जुलाई को थाना डोईवाला पर अनुज पाल पुत्र सत्यप्रकाश निवासी रेसम माजरी थाना डोईवाला जनपद देहरादून ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक पांच जुलाई को उनकी बाइक यूके 07बीएफ-1256 होंडा साइन उनके घर से चोरी हो गई है। जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है।
जिस पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 227/2022 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 12 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया।
मुखबीर की सूचना के आधार पर बालकुवारी चौक पर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति मो0 सा0 के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अनीश पुत्र इस्लाम निवासी फतेहपुर टांडा थाना डोईवाला देहरादून बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से मोटर साईकिल को बरामद किया है।
Back to top button
error: Content is protected !!