देहरादून। लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास देहरादून की तरफ से आ रही एक सिटी बस की बाइक के साथ भिड़ंत हो गई।
जिससे बाइक सवार लहूलुहान होकर वही गिर पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब पौने दस बजे देहरादून की तरफ से आ रही एक सिटी बस की डोईवाला की तरफ से जा रहे एक बाइक सवार से आमने सामने की टक्कर हो गई।
जिससे बाइक सवार घायल होकर गिर पड़ा। उधर से जा रहे लोगों द्वारा 108 को फोन कर मौके पर बुलाया गया। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।
लच्छीवाला टोल प्लाजा और फ़्लाईओवर के पास इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।