Dehradun. अठुरवाला में बोराड़ी चौक का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी औतार सिंह के नाम पर किया गया।
सपेरा बस्ती नर्सरी के पास बौराड़ी चौक का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी औतार सिंह तोपवाल के नाम पर किया गया।
नगर प्रशासन डोईवाला की टीम द्वारा चौक पर बोर्ड लगाकर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद चौक का नाम स्वतंत्रता सेनानी औतार सिंह तोपवाल के नाम पर किया गया।
नामकरण से संबंधित प्रस्ताव सभासद ईश्वर रौथान द्वारा नगरपालिका की बोर्ड मीटिंग में दिया गया था। प्रस्ताव पास होने के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी औतार सिंह के नाम पर किया गया।
औतार सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर चौक का नामकरण किया गया है।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल,अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, भरत सिंह तोपवाल, विजय पाल सिंह तोपवाल, विजेंद्र सिंह तोपवाल, नरेंद्र सिंह तोपवाल, प्रेम सिंह तोपवाल,
दिग्विजय सिंह, राजपाल तोपवल, राजेंद्र सिंह तोपवाल, सभासद राजेश भट्ट, अरुण नेगी, अमित चौधरी, अमित मनवाल,
केंद्रपाल तोपवाल, संजय डोभाल, जगदंबा प्रसाद भट्ट, रवि तोपवाल आदि उपस्थित रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!