उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्य

डोईवाला में प्रीतम सिंह ने चौo सुमंत सिंह को दी श्रद्धांजलि

देहरादून। दूधली ग्राम सभा के पूर्व प्रधान चौo सुमंत सिंह जी की 9वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई।

 

 

 

विभिन्न प्राइमरी स्कूलों मोहम्मदपुर बडकली, दूधली,फांदोवाला, नागल ज्वालापुर शिमलास ग्रांट , जड़ोंद में उनके परिवार द्वारा बच्चों को स्वेटर वितरण किए गए। और उनकी याद में गोष्ठी की गई।

जिसमें क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए विकास के कार्यों को याद किया गया। डोईवाला ट्रक यूनियन में भी यूनियन के पूर्व प्रधान सुमंत सिंह जी को श्रद्धांजलि दी गई।

 

 

 

इस अवसर पर प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस गौरव सिंह, जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह, पूर्व प्रधान दूधली सुनील दत्त, पूर्व प्रधान कमल थापा,

काशीराम, पूर्व प्रधान उमेद बोरा, गोविंद बोरा, धन सिंह बोरा, नारायण सिंह बोरा, दल्लू, कमल, राजपाल, बसंत थापा, अजय रावत , नागेंद्र सिंह नेगी, रणजीत सिंह, राहुल सिंह, जसवंत सिंह, गुरविंदर सिंह,

क्षेत्र पंचायत सदस्य माधव सिंह, जगमोहन सिंह, पूर्व प्रधान बृजेंद्र थापा, बसंत थापा, धर्मेंद्र बिष्ट, शेखर ज्याला, सुमन ज्याला, ग्राम प्रधान नागल ज्वालापुर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  विवेक पांडे ने पुरुषों की 109+ भारवर्ग वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीत, उत्तराखंड का मान बढ़ाया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!