उत्तराखंडखेलदेहरादूनराज्य

SFA चैंपियनशिप- अंडर 19 शतरंज में अंश नौटियाल ने जीता मेडल

देहरादून। SFA चैंपियनशिप- अंडर 19 शतरंज मे अंश नौटियाल ने मैडल जीता है।

आज परेड ग्राउंड indor स्टेडियम मे शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई।

जिसमें अंश नौटियाल नौटियाल ने अंडर 19 वर्ग मे शतरंज प्रतियोगिता मे प्रथम

स्थान प्रदान करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। उनके पिता टीका राम नौटियाल ONGC

हॉस्पिटल मे तकनीशियन के पद पर हैं। और वो नत्थूवाला के निवासी हैं।

अंश के मामा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रामलाल खंडूरी ने यह जानकारी देते हुए सुभकामनाये दी हैं।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!