उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनफिल्मीराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

नए साल में Jolly Grant Airport से पुणे के लिए मिलेगी फ्लाइट

2023 में पुणे शहर से डायरेक्ट फ्लाइट से जुड़ जाएगा जौलीग्रांट एयरपोर्ट

डोईवाला। हवाई पैसेंजरों को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अब पुणे के लिए भी फ्लाइट मिलेगी।

जिससे हवाई पैसेंजरों को देहरादून एयरपोर्ट से एक ओर शहर के लिए उड़ान का विकल्प

मौजूद रहेगा। नए साल की शुरूवात में ही देहरादून-पुणे के बीच इंडिगो कंपनी अपने 176

सीटर विमान से अपने नए रूट पर फ्लाइट शुरू करेगी। विंटर सीजन में ये पहला मौका होगा

जब किसी हवाई रूट पर कोई विमानन कंपनी अपनी फ्लाइट संचालित करने जा रही है।

विंटर सीजन में देश व विदेश से उत्तराखंड आने वाली हवाई यात्रियों में काफी कमी आ जाती है।

और मार्च में चार धाम यात्रा व समर सीजन शुरू होने के बाद ही हवाई यात्रियों की संख्या में

इजाफा होता है। यही कारण है कि विंटर सीजन में अक्टूबर से लेकर मार्च तक जौलीग्रांट

एयरपोर्ट पर हवाई पैसेंजरों की संख्या में हर साल कमी आती है।

और मार्च के बाद ही हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा होता है। विंटर सीजन में हवाई

यात्रियों में कमी को देखते हुए सभी विमानन कंपनियां जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट

घटा देती हैं। और घाटे वाले रूट पर अपनी कई फ्लाइटें बंद भी कर देती हैं। सदियों में देश ही

नहीं राज्य के अंदर चलने वाली देहरादून-पिथौरागढ और देहरादून-पंतनगर के बीच भी

फ्लाइटों को बंद कर दिया जाता है। पिछले काफी समय से इन रूटों की फ्लाइटें ठप पड़ी

हुई हैं। अब इंडिगो कंपनी देहरादून-पुणे के बीच नए साल में अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रही है।

जिससे हवाई पैसेंजरों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट देश के

एक और बड़े शहर से हवाई सेवा से जुड़ जाएगा। इंडिगो की इस फ्लाइट को नए साल में

एक जनवरी से शुरू होना है। लेकिन कंपनी इसकी तिथि में बदलाव भी कर सकती है।

दोपहर में आएगी पुणे से फ्लाइट

डोईवाला। इंडिगो का विमान पुणे से हवाई। पैसेंजरों को लेकर दोपहर 12 बजे जौलीग्रांट

एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। और जौलीग्रांट से हवाई पैसेंजरों को लेकर वापस 12:30 बजे

वापस पुणे को टेक ऑफ करेगा। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि जौलीग्रांट-

पुणे एयरपोर्ट के बीच नए वर्ष की शुरूवात में इंडिगो कंपनी अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रही

है। जिसका लाभ पुणे से यहां आने वाले और यहां से पुणे जाने वाले हवाई यात्रियों को मिलेगा।

 

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड की ब्रह्म कमल टोपी रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित जनसंपर्क के महाकुंभ में बनी आकर्षण का केंद्र

ये विमानन कंपनी संचालित कर रही हैं फ्लाइट

डोईवाला। देहरादून एयरपोर्ट पर वर्तमान में इंडिगो, विस्तारा, एअर इंडिया और गो एअरवेज

की कंपनी देहरादून से विभिन्न शहरों को प्रतिदिन उड़ानें भर रही हैं। स्पाइसजेट कंपनी

के बंद होने के बाद देहरादून एयरपोर्ट पर अब चार कंपनियां ही नियमित अपनी फ्लाइटें संचालित कर रही हैं।

प्रतिदिन 18 हवाई सेवाओं का है आवागमन

डोईवाला। देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर वर्तमान में लगभग 18 फ्लाइट रोजाना

आवागमन कर रही हैं। जिसमें से मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, लखनऊ,

अहमदाबाद, जयपुर, इलाहाबाद प्रमुख रूप से हैं। जिसके लिए इंडिगो, गो एयर, विस्तारा, एयर

इंडिया आदि विमानन कंपनियां अपनी सेवाएं दे रही हैं। वहीं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में

नवंबर माह तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की संख्या 10 लाख पार हो गई है।
डोईवाला फोटो1, 2

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!