अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

सेल्स टैक्स अधिकारी बनकर डोईवाला के इस पेट्रोल पंप पर आया ठग, कर डाली कई हजार की ठगी

डोईवाला। भानियावाला स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक ठग ने सेल्स टैक्स अधिकारी बन ठगी को अंजाम दिया।

भानियावाला दून भवानी पेट्रोल पंप संचालक बीपी उनियाल ने कहा कि बीते बीस जनवरी

को वो पम्प पर थे। उस दिन शाम करीब तीन बजे शाम के समय एक व्यक्ति पेट्रोल पंप पर

आया और अपना नाम अजय मिश्रा बताते हुए कहा कि वो सेल्स टैक्स सचिवालय देहराइन में

कार्यरत है। और उसका घर भानियावाला में है। उसके बेटे का जन्मदिन है। जिस कारण वो

सामान लेने डोईवाला जा रहे थे। लेकिन उनका एटीएम घर छूट गया है। इसलिए उन्हें कुछ पैसे

उधार चाहिए। जो वो वापस कर देंगे। फिर उसने किसी से फोन पर बात की और कहा कि

घर से कुछ और सामान की डिमान्ड आ गयी है। इसलिए उन्हें छह हजार दे दीजिए।

जिसके बाद वो पैसे लेकर चला गया और उसका फ़ोन भी बंद आ रहा है।

उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें:  बहनों के त्यौहार में न हो दिक्कत, रक्षाबन्धन पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने एसएसपी स्वयं उतरे सडको पर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!