डोईवाला। इस पेराई सत्र में किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान दूसरी बार जारी कर दिया गया है।
उत्तराखण्ड राज्य में डोईवाला शुगर कम्पनी लिo, डोईवाला ने भिन्न भिन्न गन्ना समितियों के
माध्यम से 8 दिसंबर से 15 दिसंबर तक का कृषकों द्वारा मिल में आपूर्ति किये जाने वाले
गन्ने का भुगतान जारी किया है। डोईवाला शुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति
डोईवाला को रू0 3,03,06,000/-, देहरादून समिति को रू0 1,57,36,000/-, ज्वालापुर
समिति को रू0 68,45,000/-, रूड़की समिति को रू0 1,61,69,000/-, लक्सर समिति को
रू0 10,84,000/- व पाँवटा समिति को रू0 12,93,000/- कुल रू0 7,14,33,000/- के
चैक गन्ना मूल्य भुगतान को जारी किये गये हैं। जिससे सैकड़ों किसानों को उनकी फसल का
मूल्य प्राप्त होगा। सहकारी गन्ना विकास समितियों के किसानों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान
होने पर हर्ष व्यक्त किया गया है। किसानों ने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह को धन्यवाद दिया।
Back to top button
error: Content is protected !!