
डोईवाला। थानों वन रेंज के अंतर्गत सोडा सरोली क्षेत्र से दो पिकअप वाहन अवैध खनन करते हुए पकड़े गए।
थानों रेंजर उदय गोड़ के निर्देशन में आशीष कोठारी, माधव कुमार, अनिल चौहान, सुनील, धीरज भंडारी द्वारा सोडा सरोली सोंग छेत्र में दो पिकअप वाहनों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया।
मामला आज सुबह तड़के 3 बजे का है। वन विभाग की टीम को आता देख खनन माफिया वाहन छोड़कर फरार हो गए। दोनों वाहनों को रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया गया। रेंजर ने कहा कि वन अधिनियम के अंतर्गत वन विभाग ने कार्रवाई की है।