झबरवाला-ख़ैरी पुल और टूटी सड़कों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
डोईवाला। कांग्रेस ने झबरवाला-ख़ैरी पुल और क्षेत्र की टूटी सड़कों को लेकर प्रदर्शन किया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डोईवाला के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी के नेतृत्व में झबरवाला नदी तट पर झबरवाला-ख़ैरी पुल व झबरवाला की टूटी सड़कों के निर्माण को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। कहा कि झबरवाला ख़ैरी पुल मुख्यमंत्री की घोषणा में था। लेकिन क़रीब चार साल बीतने के बावजूद पुल नहीं बन पाया। झबरवाला की सड़क टूटी पड़ी हैं।
बोर्ड तो दो साल पहले लगा दिया गया लेकिन कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। मौके पर विक्रम, गरमेज सिंह, परवीन, कुलवंत, समीर, हुसैन, गरमेल सिंह, जसवंत सिंह, इंद्रजीत सिंह, रविंद्र सिंह, शकील, महेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह, गगन सिंह, सुरेंद्र सिंह, दलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।