उच्च तुंगता क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान चलाकर ट्रेकरों को सोनप्रयाग लाया गया
देहरादून। केदारनाथ दशनों के बाद ट्रेकिंग पर निकले लापता दो पर्यटकों को सकुशल सोनप्रयाग लाया गया है।
बीते 12 जुलाई को केदारनाथ यात्रा को पहुँचे चार पर्यटकों ने केदारनाथ दर्शनों के बाद वासुकिताल-त्रियुगीनारायण होते हुए ट्रेकिंग कर वापसी की योजना बनाई। चारो के देर रात्रि तक सोनप्रयाग न पहुंचने पर उनके साथी शशांक द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
सूचना एसडीआरएफ की टीम केदारनाथ से वासुकीताल क्षेत्र को रवाना हुई।खराब मौसम के कारण लापता लोगों को नहीं ढूंढा जा सका। जिसके बाद सेनानायक तृप्ति भट्ट ने एसडीआरएफ की टीमों को केदारनाथ से वासुकी ताल, सोनप्रयाग मून कुटिया से वासुकी ताल, सोनप्रयाग से तोशी केदारनाथ ट्रेक, केदारनाथ क्षेत्र से तोशी गांव को भेजा गया। इसमें हवाई सेवा की भी मदद ली गई।
उच्च तुंगता क्षेत्रों में मौसम अत्यधिक खराब होने और कुहरा होने की वजह से हेली के माध्यम से सर्चिंग में सफलता नही मिली। लापता चारों ट्रेकरों से सम्पर्क करने की कोशिश गई लेकिन सफलता नहीं मिली। लापता सदस्यों से मोबाइल सम्पर्क होने पर आग जलाने को कहा गया। जिससे टीम को संकेत मिले। लेकिन ये बात लापता लोग नहीं सुन पाए। 16 जुलाई दोपहर करीब सर्चिंग के दौरान एक टीम को लापता ट्रेकर्स की लोकेशन की जानकारी तोशी गांव के करीब प्राप्त हुई। जिसे जंगलों में ढूंढ निकाला गया। टीम द्वारा रात्रि ट्रेकर्स को गाँव मे ही विश्राम करवाया। और टीम ट्रेकर्स सहित सोनप्रयाग पहुंची। खुले आसमान ओर चट्टानों की आड़ लेकर ठंड में रात गुजारने के कारण सभी ट्रेकर्स बेहद थके हुए थे।
लापता ट्रेकर्स जिन्हे ढूंढा गया
1 – जितेन्द्र भण्डारी उर्फ हर्षू पुत्र स्व0 श्री गजेसिंह भण्डारी, निवासी ग्राम व पो0 तूनावाला, थाना रायपुर जिला-देहरादून।
2- हिमान्शु गुरुंग पुत्र श्री भद्र बहादुर, निवासी लोवर नेहरु ग्राम, थाना रायपुर, जिला देहरादन।
3 – जगदीश बिष्ट उर्फ जग्गू पुत्र श्री गंगासिंह बिष्ट, निवासी रामपुर, जिला – नैनीताल।
4 – मोहित भट्ट पुत्र श्री कृष्णा भट्ट, निवासी रामपुर, जिला- नैनीताल।