उत्तराखंडदेशदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
(एसडीएम कॉलेज) क्विज प्रतियोगिता में 150 विद्यार्थी शामिल हुए

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय ओपन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में 50 प्रतिशत से अधिक सवालों का जवाब देने वाले लगभग 122 विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र वितरित किए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के मानसिक विकास को बढ़ाने में सहायक होती हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 अफरोज इकबाल, महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ एसके कुडियाल समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ आर एस रावत, डॉ अनिल भट्ट उपस्थित रहे।