
ब्रेक डाउन और बिजली की कम खपत से चलने लगे पेयजल नलकूप
डोईवाला। पिछले कुछ दिनों से अठुरवाला क्षेत्र में पेयजल नलकूप वोल्टेज की समस्या के कारण नहीं चल पा रहे थे।
लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण ऋषिकेश वाली लाइन और लालतप्पड़ में ब्रेक डाउन के कारण वोल्टेज बढ गई। जिसे कंट्रोल कर विस्थापित क्षेत्र के पेयजल नलकूप चलने लगे। वार्ड नंबर सात के सभासद राजेश भट्ट ने कहा कि उनके क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से पेयजल नलकूप चलाने में परशानियां आ रही थी।
जिसके बाद उन्होंने एसडीओ मदन मोहन बहुगुणा के साथ नलकूपों का निरीक्षण किया। बढ़ी हुई वोल्टेज को कंट्रोल कर नलकूपों को चला दिया गया। जिससे लोगों को पेयजल समस्या से निजात मिली है।