एनएसएस स्थापना दिवस और स्वर्ण जयंती पर एसडीएम कॉलेज में हुए कई कार्यक्रम
डोईवाला। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस और स्वर्ण जयंती समारोह पर शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, ऑनलाइन देशभक्ति गीत कार्यक्रम, एवं एनएसएस गोल्डन जुबली क्विज प्रोग्राम महाविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए। एनएसएस गोल्डन जुबली ऑनलाइन क्विज प्रोग्राम में 126 स्वयंसेवीयों ने भाग लिया। जिसमें अर्चित गौतम प्रथम स्थान, कुमारी नेहा वर्मा द्वितीय स्थान, एवं गौरव डंडरियाल तृतीय स्थान पर रहे।
ऑनलाइन देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में जगमोहन को प्रथम, दीक्षा मंमगाई को द्वितीय एवं मनीष को तृतीय स्थान मिला, इस प्रतियोगिता में डॉक्टर पूनम पांडे एवं डॉ वंदना गौड निर्णायक मंडल में शामिल रहे। देश भक्ति गीत कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के 96 प्रतिभागी शामिल हुए। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय के द्वारा गोद लिया हुआ गांव फतेहपुर टांडा में शोभा कार पौधों का रोपण किया गया इनमें प्रमुख रूप से बोतल ब्रश, पीली कनेर, केशिया इत्यादि वृक्षों का रोपण किया गया।
महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल द्वारा फिश टेल पॉम का रोपण किया गया। एवं उन्होने स्वर्ण जयंती अवसर पर शुभकामना संदेश भी प्रेषित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ एसके कुड़ियाल, डॉक्टर अंजली वर्मा, डॉक्टर एसपी सती, डॉक्टर डीएन तिवारी, डा० कंचनलता सिन्हा,डॉक्टर एम एस रावत, डॉ आर एस रावत,डा० एस० एस० बलूड़ी, डॉ प्रतिभा बलूनी, जसप्रीत कौर, हरजिंदर सिंह,
रविंद्र सिंह सिमरजीत सिंह गुरविंदर सिंह अनमोल सिंह, सुखविंदर सिंह, मोहन सिंह, अर्चित गौतम,पवन तिवारी,सागर सिंह, नवनीत रावत,रोहन, राहुल नेगी, गौरव डंडरियाल, रक्षिता बिष्ट, मनीषा रावत इत्यादि लोग उपस्थित थे।