
डोईवाला। डोईवाला सौंग नदी में खनन करते हुए ढांग के नीचे दबने से श्रमिक की मौत के मामले को लेकर सरकार का पुतला फूंका।
कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में डोईवाला में सौंग नदी में अवैध खनन के दौरान ढांग (टिला)गिरने को लेकर कांग्रेसियों ने पुतला फूंका। कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि सौंग नदी में खनन कार्य पूरी तरह बंद है। इसके बावजूद वहां मजदूर खनन कार्य कर रहे थे। जिस कारण दो मज़दूर घायल व एक की मौत हो गई। कहा कि चंद पैसों के लिए कुछ लोग मजदूरों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। डोईवाला में अवैध खनन चरम पर है।
कहा कि डोईवाला की नदियों से अवैध खनन रूकना चाहिए। और जो लोग भी इस मामले में दोषी हैं। उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पुतला फूंकने वालों में पंचायती राज संयोजक मोहित उनियाल, शुभम कम्बोज, एनएसयूआई अध्यक्ष सावन राठौर, सुनील, जावेद, अध्यक्ष न्याय पंचायत माजरी प्रदीप सिंह, जसवंत सिंह जिला सचिव, जिला सचिव राजन थापा, संजय खत्री, सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे।