उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

कोविड 19 बचाव संबधी जानकारी देने को एसडीआरएफ दल रवाना

Listen to this article

Dehradun. एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में रक्षक अवेर्नेश दल को हरी झंडी दिखा कर गन्तव्य को रवाना किया गया।

सेनानायक तृप्ति भट्ट ने दल को रवाना करते हुए कहा कि एसडीआरएफ रक्षक अवेर्नेश दल एक 2 चौपहिया वाहन सहित 10 बाइक सवार दस्ता है। जो देहरादून शहर के भीतरी इलाकों तक जन समुदाय तक कोविड 19 से बचाव सम्बन्धी जानकारियों को पहुंचाएगा। इस दस्ते के प्रत्येक वाहन में एक इलेक्ट्रॉनिक वाइस सिस्टम लगाया गया है जिसमें कोविड 19 एवम ट्रैफिक सम्बंधित बातों को वॉइस कैप्सूल क्लिप को बेहद रोचक व आकर्षक तरीकों से प्रस्तुत किया गया है।

चौपहिया वाहन भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से स्लोगन एवम कैप्सूल वॉइस नाटक को जन समुदाय तक पहुंचाएंगे। मोटरसाइकिल सवार देहरादून के भीतरी इलाकों में गलियों एवम नुक्कड़ चौराहों तक कोविड से बचाव सम्बन्धी जानकारियों का स्पीकर के माद्यम से प्रसारण करेंगे।

एसडीआरएफ द्वारा विभिन्न माध्यमों से 70,000 से अधिक ग्रामीण, छात्र-छात्राओं, पुलिस, प्रांतीय रक्षक दल, होम गार्ड सहित अनेक हितदायी सस्थाओं को जागरुक एवम प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण हेतु पम्पलेट, बेनर, व्याख्यान कैप्सूल वीडियो क्लिप का सहारा लिया गया, साथ ही सोशल डिस्टेंस को देखते हुए डिजिटल माध्यम से भी प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण को गति देने के लिए एवं जानकारी को उपयोगी रुप से संकलित करने के सहायतार्थ एसडीआरएफ के द्वारा एक कोरोना वारियर्स एप्प का निर्माण भी किया गया,

जिसके माध्यम से स्टेकहोल्डर्स आंगनवाडी कार्यकर्ता, फैक्ट्री/होटल वर्कर एवम सामान्य जनमानस को खेल-खेल में रोचक पूर्ण तरीके से कोविड संबंधित जानकारियों को प्रदान किया जा रहा है। मौके पर सहायक सेनानायक कमल सिंह पंवार अनिल कुमार शर्मा, निरीक्षक वेदप्रकाश भट्ट, उप निरीक्षक भूपेंद्र गुसाई, उप निरीक्षक प्रमोद रावत, उप निरीक्षक नीरज शर्मा, उप निरीक्षक विजय रयाल उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  कांग्रेस के फायरब्रांड नेता "मोहित उनियाल" को कांग्रेस जिलाध्यक्ष की कमान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!