
देहरादून। घने कोहरे के कारण विभिन्न शहरों से देहरादून एयरपोर्ट आने वाली कोई भी फ्लाइट नहीं पहुंच पाई। जिस कारण देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
सोमवार शाम से ही क्षेत्र में घने कोहरे का असर दिखना शुरू हो गया था। घने कोहरे का असर मंगलवार सुबह भी जारी रहा। जिस कारण एयरपोर्ट पर विजुअलिटी काफी कम हो गई। विजुअलिटी कम होने के कारण विभिन्न शहरों से देहरादून आने वाले कोई भी फ्लाइट एयरपोर्ट नहीं पहुंच सकी। और देहरादून से विभिन्न स्थानों को जाने वाले हवाई यात्री एयरपोर्ट पर ही इंतजार करते रहे।
दिल्ली से सुबह 7:00 बजे देहरादून एयरपोर्ट आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को घने कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया। उसके बाद मुंबई से सुबह 8:00 बजे आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट भी एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाई। दिल्ली से सुबह 9:00 बजे आने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी घने कोहरे के कारण एयरपोर्ट नहीं पहुंच सकी। मुम्बई से 10:00 बजे आने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी एयरपोर्ट नहीं आईं।
इन फ़्लाइट को विलंब होना बताया गया है। इस सर्दियों में यह पहला मौका है जब दून एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण हवाई यातायात पूरी तरह बाधित रहा है।