उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनमौसमराजनीति

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मौके पर पहुंचकर दिए रानीपोखरी में वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री व डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने गढ़वाल दौरे से लौटते ही तुरंत रानीपोखरी में टूटे हुए पुल का निरीक्षण किया।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने वहां उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से पुल टूटने के कारणों को जाना। और क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए शीघ्र वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने रानीपोखरी में विद्युत आपूर्ति प्रारम्भ करने के निर्देश देते हुए विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी ने रविवार रात्रि तक विद्युत आपूर्ति सुचारू करने को कहा।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रानीपोखरी में नया पुल पहले से ही प्रस्तावित है और इसका निर्माण शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। फिलहाल लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है।

मौके पर मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश कंडवाल, मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप नेगी, दिनेश सजवान, संदीप नेगी, राजेश भट्ट, विनीत मनवाल, लच्छीराम लोधी, प्रदीप कन्याल, चंद्र प्रकाश तिवारी, महेंद्र पवार, गुरदीपसिंह लाडी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  पोस्ट ऑफिस में होने वाली नियुक्तियों का महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा में उठाया मुद्दा, स्थानीय युवाओं को भर्ती में तरजीह मिलने की मांग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!