उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनमौसम

(वीडियो) जाखन में आई बाढ़ से रानीपोखरी में फिर बहा वैकल्पिक मार्ग

डोईवाला। तेज बारिश के कारण रानीपोखरी की जाखन नदी में आई बाढ़ के कारण छतिग्रस्त पुल के पास बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बह गया है।

 

जिस कारण फिलहाल अब रानीपोखरी से ऋषिकेश के बीच लोग आवाजाही नही कर सकेंगे। पुल के छतिग्रस्त होने के बाद लोनिवि द्वारा पुल के पास नदी में पाइप डालकर वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है। लेकिन बारिश के कारण मार्ग बार बार बह रहा है।

जाखन नदी में यदि अधिक पाइप लगाएं जाए तो हो सकता है कि वैकल्पिक मार्ग न बहे। लेकिन दो तीन पाइप डालकर ही उसके ऊपर मार्ग बनाया जा रहा है। जिस कारण पाइप के दोनों ओर से पानी रेत को आसानी से बहा दे रहा है। ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी और सुबोध जायसवाल ने कहा कि रानीपोखरी में वैकल्पिक मार्ग बह गया है। इधर से आवाजाही न करें।

ये भी पढ़ें:  जिलाधिकारी सविन बंसल पहुंचे जिला अस्पताल, आम नागरिक की तरह लाईन में लगकर बनवाया अपना ओपडी पर्चा, व्यवस्थाएं दुरस्त करने के दिये निर्देश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!