उत्तरकाशी। थानाध्यक्ष मोरी ने SDRF को अवगत कराया गया है कि मोरी गांव में एक युवक रुपीन नदी में डूब गया जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF रेस्क्यू टीम की आवश्कता है।
उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट बड़कोट से SI निरंजन बर्थवाल के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त घटना में मोरी क्षेत्र के सेवा गांव के एक युवक प्रदीप सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह के अपने 02 साथियों सहित रुपिन नदी पर बने वैकल्पिक लकडी के पुल को पार करते समय क्षतिग्रस्त हो जाने से नदी के तेज बहाव में बह गया जबकि दोनों साथियो द्वारा पूल पहले ही पार कर लिया गया था।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा 02 दिनो तक गहन सर्चिंग के उपरान्त उक्त व्यक्ति के शव को घटनास्थल से 10 किमी0 दूर बरामद कर लिया गया जिसे बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।