

देहरादून। एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग के दौरान रविवार को एक शव बरामद किया है।
जिसे शिनाख्त को पुलिस को सौंपा गया है। एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक सचिन रावत के हमराह डीप डाइविंग टीम द्वारा नदी की गहराई में जाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम द्वारा एक शव को बड़ासी पुल के नीचे से रिकवर किया गया है। शव की शिनाख्त की कार्यवाही हेतु शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

