अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

डोईवाला में विद्युत चोरी, मारपीट दहेज समेत कुल चार मुदकमें दर्ज हुए

Dehradun. दीपक चन्द्र जोशी पुत्र स्व0 चन्द्र बल्लम जोशी अवर अभियन्ता 33/11 के०वी० उपसंस्थान लच्छीवाला डोईवाला द्वारा  अनीश अंसारी निवासी कुडकावाला थाना डोईवाला देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा गया कि संयोजन स0-डीडब्ल्यू 14111919006 के परिसर मे जाकर चैकिंग की गई तो पाया कि उपभोक्ता द्वारा विद्युत मीटर से पहले कट लगाकर बिजली की चोरी की जा रही थी। जिस पर मु0अ0सं0 331/2022 धारा-135 विधुत अधिनियम बनाम-अनीश अंसारी पंजीकृत किया गया।

पूनम पत्नी नवीन (काकू) पुत्री जगदीश हाल निवासी हर्रावाला, रेलवे स्टेशन रोड जिला देहरादून ने नवीन(काकू) पुत्र स्व० गोविन्द सिंह, ननद प्रीति, ननदोई विकास व जेठ विशाल समस्त निवासीगण- श्रीदेव सुमन नगर, बल्लूपुर चौक, चोरखाला, जिला देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा कि आरोपियों द्वारा शादी के कुछ समय पश्चात ही उन पर तरह-तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाकर मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताडित कर दहेज की मांग कर उनसे मार-पीट व गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिस पर मु0अ0सं0 332/2022 धारा- 498ए/323/504/506 भादवि व 3/4 दहेज अधिनियम बनाम-नवीन उर्फ काकू आदि पंजीकृत किया गया।

डोईवाला। मोहम्मद नवाब पुत्र मो0 फयाज निवासी डोईवाला द्वारा आरोपी रियासत अली पुत्र मीर हसन निवासी डोईवाला, शराफत, शकावत, मो0 अबरार, मो0 मौहसीन, सायरा के खलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा गया कि आरोपियों द्वारा उनकी दुकान बिग जाँन सैलून शक्ति भवन मन्दिर के सामने डोईवाला में आकर दुकान पर तोड-फोड कर मारपीट की गई।

जिससे उनके सिर पर भी चोटें आ गई। और उनकी दुकान की गल्ले से 5000/- रुपये निकाल लिए गए जिस पर मु0अ0स0-333/2022 धारा 147/323/380/427/452 भादवि बनाम रियासत अली पंजीकृत किया गया।

शायरा बानो पत्नी रियासत अली निवासी–मिस्सरवाला, डोईवाला द्वारा आरोपी नवाब पुत्र फय्याज निवासी मिस्सरवाला, शरफराज, शौकीन निवासी मिस्सरवाला, जीजा कादिर निवासी वार्ड न0 19 मस्जिद कालोनी डोईवाला, परवेज पुत्र अशगर निवासी ग्राम रुडकी, व 3-4 कर्मचारी अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा गया कि उनके पति के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई।

और उनका हाथ पक़डकर बदनियती से दुकान के अन्दर ले जाकर कपडे फाडकर गलत तरीके से छेडछाड की गई। जिस पर मु0अ0स0 – 334/2022 धारा 147/504/506/323/354 भादवि बनाम नवाब आदि पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  शिक्षकों की महत्वपूर्ण मांग हुई पूरी, सीएम धामी ने शिक्षिकाओं के व्यापक हित में बताया मांग पूरी होना

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!