हैलो मैं कर्नल अजय कोठियाल बोल रहा हूं… लोगों को आ रहे फोन कॉल

हेल्पलाइन के माध्यम से कोरोना मरीजों को मुहैया करवा रहे निशुल्क परामर्श
Dehradun. हैलो मैं कर्नल अजय कोठियाल बोल रहा हूं। कुछ ऐसे ही फोन कॉल आजकल लोगों को आ रहे हैं।
ऑडियों में आम आदमी पार्टी से जुड़े कर्नल अजय कोठियाल लोगों से फोन पर कह रहे हैं कि आजकल कोरोना के कारण काफी लोग टेंशन में हैं। लेकिन आप डरिए मत, हम हैं न। ऑडियों में कर्नल कोठियाल आगे कहते हैं कि आम आदमी पार्टी ने कोरोना पीड़ितों के लिए एक डॉक्टर हेल्पलाइन शुरू की है।
जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर बताएंगे कि कोरोना मरीजों को क्या टेस्ट और दवाएं लेनी हैं। और कैसे कोरोना मरीजों का ध्यान रखा जाना है। ये लोग हेल्पलाइन पर डॉक्टरों से पूछ सकते हैं। ये बिलकुल फ्री है।
वो आगे कहते हैं कि ये आपदा बहुत बड़ी है। जिसमें सिस्टम पूरी तरह फेल दिख रहा है। अस्पतालों में मरीजों के लिए बैड नहीं हैं। और वैक्सीन भी नहीं है। लेकिन आप घबराइए नहीं। इस मुश्किल घड़ी में वो लोगों के साथ हैं। इस कॉल के बाद एक एसएमएस भेजा जाएगा।
जिसमें हेल्पलाइन का नंबर आएगा। इस नंबर को सेव करके रखना है। और दूसरों को भी शेयर करना है। उसके बाद फोन कॉल समाप्त हो जाती है। बता दें कि इससे पहले भी लोगों को फोन कॉल के रूप में कई ऑडियो सीएम केजरीवाल के फोन में आ चुके हैं।