उत्तराखंडदेहरादूनपर्यटनराजनीति

एलइडी बल्ब बनाने को ब्लॉक में प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूवात

डोईवाला। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए डोईवाला ब्लॉक में एलइडी बल्ब बनाने के प्रशिक्षण की शुरुआत की गई।

राज्य विकास आजीविका मिशन के अंतर्गत बेरोजगार महिलाओं को एलईडी बल्ब बनाने के प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल व पलायन आयोग आयुक्त रोशन शाह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हुनर योजना के साथ-साथ ऐसे प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है, जिसमें महिलाएं स्वावलंबी बनकर परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगी। देहरादून जिले के दो विकासखंड डोईवाला व रायपुर में इस तरह के प्रशिक्षण की शुरुआत होने से महिलाओं को विशेष लाभ मिलेगा। प्रशिक्षण प्राप्त कर यह महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ कर अपने आपको मजबूत कर सकेंगी।

रोशन शाह ने कहा कि सरकार द्वारा इस तरह के प्रशिक्षण लगातार दिए जा रहे हैं। प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। त्योहार सीजन में महिलाएं खुद के बनाए उत्पाद बेचकर मुनाफा कमा सकती हैं।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के अन्तर्गत 16 मार्च से अभी तक 16 करोड़ 05 लाख की हुई जब्ती : अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे

Related Articles

Back to top button