देहरादून। कुँआवाला में फ्लैट देने के बदले 8, 85,616 रुपए हड़पने का आरोप है। जिस पर डोईवाला में दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
थाना डोईवाला को रूपेन्द्र कुमार शुक्ला (41) पुत्र राम शुक्ला निवासी 145 दून विहार जाखन जिला देहरादून द्वारा दी तहरीर में कहा कि सुधीर विण्डलास निदेशक विण्डलास रिवर वैली आवासीय परियोजना, कुआवाला हरिद्वार रोड
देहरादून और प्रणव रस्तोगी निदेशक विण्डलास रिवर वैली आवासीय परियोजना, कुआवाला हरिद्वार रोड, जनपद देहरादून द्वारा उनसे एक फ्लैट 1090 वर्गफिट यूनिट संख्या 108 ब्लाक
गंगा-1 कीमत 30,69,307/- रूपये में दिए जाने और उनसे 8, 85,616 रूo लेने के बाद भी कथित फ्लैट की रजिस्ट्री नही की। जिस पर पुलिस ने धारा 156(3) सीआरपीसी) थाना
डोईवाला पर मु0अ0स0- 410/22 धारा- 420/504 भादवि बनाम सुधीर विण्डलास आदि पंजीकृत किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Back to top button
error: Content is protected !!