Uncategorized
भानियावाला (कान्हरवाला) में जमीन दिलवाने को लकेर लाखों रुपए हड़पने का आरोप, पति-पत्नी पर केस दर्ज


देहरादून। भानियावाला के कान्हरवाला में जमीन दिलवाने को लेकर लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगते हुए एक व्यक्ति ने कालुवाला निवासी पति-पत्नी पर केस दर्ज करवाया है।
थाना डोईवाला में रमन कुमार पुत्र स्व0 करमचन्द निवासी मिस्सरवाला डोईवाला द्वारा दी तहरीर में कहा गया कि प्रमोद सिंह पुत्र दरबान सिंह और कविता पत्नि प्रमोद सिह पुत्र दरबान सिंह निवासी कालूवाला वार्ड न0- 06
द्वारा उनसे भूमि खाता स0-386, फसली वर्ष 1422-1427 के अनुसार भूमि खसरा स0-526 मि0, क्षेत्रफल 125.46 वर्ग मी0 यानि 150 वर्ग गज जमीन कान्हरवाला में दिए जाने
को उनसे बतौर ब्याना मु0 2,50,000 / रू० लिए। जिसकी चैक व अलग-अलग दिनांको पर गूगल पे से ट्रासफर कर दिए गये।
और शेष पैसों को छः माह की अवधि के अंदर दिए जाना तय किया गया था। लेकिन अब उक्त भूमि की रजिस्ट्री नही की जा रही है।
और उनके साथ मारपीट कर गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिस पर धारा 156(3) सीआरपीसी) थाना डोईवाला पर मु0अ0स0- 411/22 धारा-
420/504/506 भादवि बनाम प्रमोद सिंह आदि पंजीकृत किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

