देहरादून। डोईवाला चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू करने को लेकर बॉयलर पूजा की गई। जिसमें चीनी मिल के अधिशासी निदेशक और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह द्वारा मिल के पेराई सत्र 2023-24 के लिए पूजा-अर्चना कर मिल के बॉयलरों में अग्नि प्रज्वलित की गई। अधिशासी निदेशक ने बताया कि पेराई सत्र 2023-24 को बॉयलर का मूहर्त हो गया है। मिल के संचालन के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उनके द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कि वो अपने स्टेशनों की सुचारू रूप से जाँच कर लें। जिससे भविष्य में पेराई सत्र का शुभारंभ ठीक समय पर किया जा सके। डोईवाला शुगर मिल में सबसे महत्वपूर्ण बॉयलर होता है। जिससे टरबाइन घूमती है। और मिल चलती है। बॉयलर पूजा के दौरान उप मुख्य रसायनज्ञ राजवीर सिंह, मुख्य लेखाकार सर्वजीत सिंह, निर्माण रसायनज्ञ आशुतोष अग्निहोत्री, कम्पनी सचिव शिवानी वर्मा, सहायक प्रबन्धक अंकित सिंह, माँगे सिंह, अक्षय सिंह, सुशील कुमार कुशवाह, दीप प्रकाश कुशवाह, मोहित सेमवाल, गन्ना अधीक्षक सिद्धार्थ दीक्षित, ड्राफ्टमैन अमरजीत सिंह, कार्यालय अधीक्षक अरविन्द कुमार शर्मा, पीएस अनुज पाल, क्रय प्रभारी नरेन्द्र कुमार, दीपक विश्वकर्मा, अजीत प्रताप सिंह, योगेन्द्र मिश्रा, संजय सैनी, राम नरेश यादव, वेदपाल आर्य, प्रेम कुमार सिंह, राजेश कुमार, प्रेम सिंह पुण्डीर इत्यादि उपस्थित रहे।