एड्स नियंत्रण संविदा कर्मियों को बकाया वेतन नहीं मिलने से रोटी का संकट
डोईवाला। एड्स नियंत्रण संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री से अपने रिनुअल और बकाया वेतन वृद्धि व एरियर के लिए गुहार लगाई है।
उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति शत-प्रतिशत नाको भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। जिसके अंतर्गत फैसिलिटी स्तर पर कार्यरत लगभग समस्त एड्स नियंत्रण संविदा कर्मी वर्तमान में अपने मूल कार्य के अतिरिक्त कोविड 19 के लिए भी कार्य कर रहे हैं।
लेकिन अभी तक इन संविदा कर्मियों का सेवा नवीनीकरण नहीं हो पाया है। जिससे इनके अंदर असुरक्षा की भावना बनी हुई है और बहुत रोष व्याप्त है। साथ ही समिति के पास पर्याप्त धनराशि होने के बावजूद भी इनका विगत वर्षों 2014-15, 2015-16 का वार्षिक वेतन वृद्धि एवं एरियर एवं 2017-18 का 12 माह का एरियर भी अभी तक नहीं दिया गया है।
विगत दो-तीन वर्षो से रिक्त पड़े 40 से अधिक पदों पर नियुक्तियां भी नहीं की जा रही है। उपरोक्त सभी मांगों को लेकर आज एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर असवाल व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या बताई। जिस पर मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। यह जानकारी एड्स कंट्रोल एम्प्लाइज एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर असवाल द्वारा दी गई।