उत्तराखंडदेहरादूनमौसमराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

मुख्यमंत्री धामी ने एयरपोर्ट और एसडीआरएफ बटालियन में रौपे पौधे

उत्तराखंड पुलिस ने रखा एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

Dehradun. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जौलीग्रांट एयरपोर्ट और एसडीआरएफ मुख्यालय में वृक्षारोपण कर हरेला पर्व का आगाज किया गया।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में वाहिनी परिसर में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा 100 वृक्षों को रोपित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित व सुरक्षित रखने के लिए पेड़ों का अहम योगदान है। और पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा 1 लाख वृक्षों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से 90090 वृक्ष लगा दिए गए हैं।

पुलिस द्वारा प्रदेश के मूल निवासियों की घर सकुशल वापसी, मेडिसिन किट वितरण, दाह संस्कार जैसे कार्य किए गए हैं। कार्यक्रम में स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत, पुलिस उप महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल, महानिदेशक सतर्कता वी विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक पीवी के प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल, वी मुरुगेशन, पूरण सिंह रावत, पुष्पक ज्योति, मुख्तार मोहसिन, करण सिंह नगन्याल, सेनानायक नवनीत सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा एसडीआरएफ के छह सदस्यों सहायक सेनानायक कमल सिंह पंवार, अनिल शर्मा, निरीक्षक प्रमोद रावत, एसआई विजय प्रसाद, आरक्षी मातबर सिंह, जगदीश नैनवाल को कोविड काल में किये गए सराहनीय कार्यो के लिए प्रसस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।

उधर आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान देहरादून हवाई अड्डे पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हवाई अड्डे की निकासी रोड के साथ वाले स्थान में वृक्षारोपण किया गया।

ये भी पढ़ें:  सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान तेज, ऋषिकेश व भगवानपुर में पकड़े गये नकली उत्पाद

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को कम से कम 10 -10 पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर निदेशक विमानपत्तन प्रभाकर मिश्रा, उप कमांडेंट सीआईएसफ वीवीएस गौतम, सहायक महाप्रबंधक परिचालन सुमित सक्सेना आदि मौजूद रहे। हरेला पर्व पर नगर पालिका परिषद डोईवाला वार्ड नंबर 7 जौलीग्रांट अठूरवाला के बारात घर के प्रांगण में क्षेत्र वासियों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

जिसमें सभासद राजेश भट्ट, ज्योति बिष्ट, महिला कल्याणी समिति अठूरवाला अध्यक्ष शशि नेगी, अरुण नेगी, विचेतर नेगी, भोलानाथ, सिद्धार्थ सजवाण, हर्ष पाल नेगी, चिरंजीवी नेगी, अंशिका नेगी, आयुष, विजेंद्र सिंह, गोपी, दीपक कुमार, देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!