उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराज्य
आगंनबाड़ी कार्यकर्ती का बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट


Tehri : टिहरी की आगंनबाड़ी कार्यकर्ता का बेटा सेना में अफसर बना है।
बेटे की कामयाबी से गांव में खुशी की लहर है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

बताया जा रहा है कि पंकज की माता ने 1 माह पूर्व ही आंगनबाड़ी से रिजाइन दिया है। उन्हें वर्तमान में पंकज रावत की दोनो छोटी बहन की कॉलेज पढ़ाई के लिए देहरादून शिफ्ट होना पड़ा। वे दो बहनों के इकलौते भाई है ।
22 वर्षीय पंकज की प्राथमिक शिक्षा गाँव से हुई। उसके पश्चात इंटर तक की शिक्षा अजय भट्ट बिद्या मंदिर इंटर कालेज चमियाला, टिहरी गढ़वाल से प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने बी.टैक. (स्नातक) की शिक्षा देहरादून से ग्रहण की।

