उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

गणतंत्र दिवस आरडी परेड में प्रतिभाग करेगा- नीती घाटी का अंकित राणा

गौचर / चमोली 18 जनवरी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित

आर0 डी0 परेड मे नीती घाटी के मलारी गॉव का लाल राजपथ दिल्ली में एन0सी0सी0

(राष्ट्रीय कैडेट कोर) की ओर से प्रतिभाग करेगा।

सीमान्त ब्लॉक जोशीमठ के सुदूर गॉव मलारी का लाल अंकित राणा पुत्र हेमा देवी पत्नी स्व0

देव सिंह राणा पौत्र झगड़ सिंह राणा का चयन एन0सी0सी0 (राष्ट्रीय कैडेट कोर) जनपद

चमोली से 26 जनवरी 2023 को राजपथ दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस के आर0 डी0 परेड मे हुआ है।

अंकित राणा एक गरीब परिवार से तालुकात रखता है,जब खेलने कूदने की उम्र थी तब

भगवान ने उनके सिर से पिता का साया उठा दिया था।लेकिन अंकित राणा ने हार नही मानी

माँ की सपनो को साकार करने के लिए पढ़ाई जारी रखी और 12th पास करने के बाद

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर मे प्रवेश लिया पढ़ाई के साथ साथ अपने हौसले

को बुलन्द व मजबूत करने के इरादे से एन0सी0सी0 भी ज्वाइन कर लिया और दोनों

क्षेत्रों में मेहनत करने लगा।उसी का नतीजा है कि आज एन0सी0सी0 में Best कैडेट के रूप

में उनका चयन हुआ है। औऱ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आर0 डी0 परेड राजपथ

दिल्ली तक का सफर तय करने वाला है। वैसे भी यहाँ तक पहुँचने के लिए अनेक

परिक्रिया,परीक्षा व अनुशासन से गुजरना पड़ता है जो कि अंकित राणा ने सब को

आसानी से रौंदते हुए पार किया। औऱ आर0 डी0 परेड मे अपनी जगह बनाई।

यहां तक पहुँचने मे बैशाख सिंह रावत गरपकी अध्यापक का भी सहयोग व मार्गदर्शन

सराहनीय रहा है। प्रधान संघ चमोली के जिला महामंत्री पुष्कर सिंह राणा द्वारा भगवान बद्री

विशाल से अंकित राणा की उज्ज्वल भविष्य व निरन्तर आगे बढ़ने की कामना की गई है।

ललिता प्रसाद लखेड़ा

ये भी पढ़ें:  मातली मे आयोजित हुआ इंस्पायर आवार्ड का आयोजन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!