
देहरादून। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वायु सेना के विशेष विमान से 10:42 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।
एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद राजनाथ सिंह एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद हेलीकॉप्टर में सवार होकर पीठसैन पौड़ी के लिए रवाना हुए।
पीठसैंण पेशावर कांड के नायक व स्वाधीनता संग्राम सैनानी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली का पैतृक गांव है। रक्षामंत्री गढ़वाली की पुण्य तिथि पर आयोजित स्मृति कार्यक्रम में मूर्ति का अनावरण करने के साथ ही यहां बने स्मारक का लोकार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। कार्यक्रम में शहीद सैनिकों के परिजनों एवं वीर चंद्र गढ़वाली के परिजनों को भी रक्षा मंत्री सम्मानित किया जा रहा है।
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के अलावा अजय भट्ट, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, हरक सिंह रावत आदि ने भी स्वागत किया।