
डोईवाला। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए कार्यकर्ताओं ने कालूसिद्ध मंदिर में किया जलाभिषेक और हवन-पूजन किया।
निशंक के स्वास्थ्य लाभ की कामना को जलाभिषेक व हवन-यज्ञ का कार्यक्रम रखा गया। पूजा-अर्चना, यज्ञ-हवन, जलाभिषेक करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने कालूसिद्ध बाबा से प्रार्थना करते हुए कामना करी कि निशंक जल्दी स्वस्थ होकर समाज सेवा में पूर्ण रूप अपना योगदान दें।
सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल ने बताया की निशंक एम्स में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। और वो स्वस्थ होकर जल्द ही मंत्रालय लौटेंगे। यज्ञ अनुष्ठान के कार्यक्रम में कैम्प कार्यालय प्रभारी राजेश कुंवर, रामलाल कोठारी, नरेंद्र सिंह नेगी, मयूर गैरोला, सुलोचना कोठारी, रोहित बडोला, नितिन कोठारी आदि उपस्थित रहे।