

सभासदों ने मुख्यमंत्री के ओएसडी को मिलकर बताई समस्याएं

देहरादून। क्षेत्र के सभासदों ने मांग की है कि अठुरवाला विस्थापित क्षेत्र में पुनर्वासित परिवारों के भी पेयजल बिल माफ किए जाने चाहिए।
वार्ड संख्या 8 के सभासद संदीप सिंह नेगी ने कहा कि नगर पालिका विस्तारीकरण से पहले तक अठुरवाला में बसे हुए सभी परिवारों को कोई पेयजल बिल नहीं देना पड़ता था। और पेयजल व्यवस्था ग्राम सभा के हैंड ओवर थी। लेकिन नगर पालिका में शामिल किए जाने और पेयजल व्यवस्था जल संस्थान को सौंपे जाने के बाद विस्थापितों को पेयजल बिल भेजे गए हैं। लेकिन विस्थापितों के संघर्ष के बाद शासन के निर्देशानुसार मूल विस्थापितों के पेयजल बिल माफ कर दिए गए हैं। लेकिन विस्थापित में बसे दूसरे लोगों को पेयजल बिल देने पड़ रहे हैं। इसलिए उन परिवारों के बिल माफ या कम किए जाने चाहिए।

सभासद राजेश भट्ट और प्रदीप सिंह ने कहा कि अठुरवाला में पेयजल संसाधन काफी कम हैं। जिस कारण सभी परिवारों को पेयजल की सुचारू आपर्ति नहीं हो पाती है। इसलिए विस्थापित में बसे हुए दूसरे परिवारों के भी बिल माफ किए जाने चाहिए। इस संबध मे विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र पंवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन भी सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल में मुकेश पंवार, सतीश बैलवाल, शिव सिंह भंडारी शामिल रहे।

