अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

कांग्रेस नेत्री ने डोईवाला में अवैध खनन को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

डोईवाला। डोईवाला में नदी में अवैध खनन का वीडियो बनाना कांग्रेस की एक नेत्री और उसकी साथी को भारी पड़ गया।

खनन माफिया द्वारा वीडियो बनाए जाने के बाद उनके पीछे जेसीबी दौड़ाई गई। किसी तरह दोनों ने भागकर जान बचाई। जिसके बाद कांग्रेस नेत्री का कहना है कि उनका बाइक से पीछा भी किया गया।

जिला कांग्रेस के नगर अध्यक्ष द्वारा अवैध खनन को लेकर एसडीम डोईवाला को एक ज्ञापन दिया गया है। कांग्रेस कमेटी की नगर अध्यक्ष आरती वर्मा ने कहा कि डोईवाला में खुलेआम अवैध खनन का कारोबार किया जा रहा है।

कहा कि जब वो एक अन्य महिला पत्रकार के साथ मौके पर पहुंची तो नदी में अवैध खनन कर रेत, बजरी, पत्थर को ट्रैक्टर और डंफरों में भरा जा रहा था। और जब वो उसका वीडियो बनाने लगी तो उन पर हमला किया गया।

कहा कि उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है। कुछ लोगों द्वारा बाइक से उनका पीछा भी किया है। इसलिए उनकी मांग है कि अवैध खनन माफिया पर कार्यवाई की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें:  मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लिया निर्वाचन तैयारियों का जायजा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!