प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के लाभार्थियों की मांगी जा रही जानकारी
डोईवाला। बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का लाभ अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए लाभार्थियों की डिटेल मांगी जा रही है।
लॉक डाउन के दौरान लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से संबधित आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों से लाभार्थियों की डिटेल मांगी जा रही है। आंगनबाड़ी फोन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की पूरी जानकारी अपने विभाग तक पहुंचा रहे हैं। जिसमें आधार नंबर, बैंक खाता संख्या, टीकाकरण कार्ड की डिटेल दी जा रही है।
बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर रेणु लांबा ने कहा कि लॉक डाउन में लाभार्थियों को समय से किश्तों के भुगतान के लिए लाभार्थियों की जानकारी मांगी जा रही है। और लाभार्थियों को टीकाकरण के बारे में भी बताया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए गर्भवती महिलाएं अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी या संबधित सुपरवाइजर से फोन पर संपर्क कर सकती हैं।