पोषण माह अभियान में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आंगनबाड़ी सम्मानित
डोईवाला। बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पोषण माह के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों को ब्लॉक सभागार में सम्मानित किया गया।
राज्यमंत्री करन बोरा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों और सहायिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू डबराल ने कहा कि पोषण अभियान के अंतर्गत लोगों खासकर महिलाओं और बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें पारंपरिक व्यजनों के साथ ही पहाड़ी व्यजनों के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। लोगों को बर्तनों के बारे में जानकारी देकर भी जागरूक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
राज्यमंत्री करन बोरा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को आंगनबाड़ी द्वारा बेहतर तरीके से क्रियांवित किया जा रहा है। कार्यक्रम में 115 आंगनबाड़ी को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
जौलीग्रांट सेक्टर से मीना, लक्ष्मी कोठियाल, किरन, रजनी रावत, मीरा आदि को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, सुपरवाइजर रेणु लांबा, यशोदा बिष्ट आदि उपस्थित रहे।