युवक मंगल दल गडूल के युवकों ने प्राकृतिक जलस्रोत को इकट्ठा कर बनाया तालाब
डोईवाला। डोईवाला विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र गडूल गांव में युवक मंगल दल के तमाम युवाओं ने शासन-प्रशासन को आईना दिखाते हुए खुद की कड़ी मेहनत से बारिश और प्राकृतिक स्रोत के पानी को इकट्ठा कर तालाब बनाया।
इस तालाब के बनने से गांव के पालतू जानवरों के साथी जंगली जानवर और पशु-पक्षियों की आसानी से प्यास बुझेगी। वहीं तालाब का ये पानी खेतों में भी सिंचाई के काम आएगा।
डोईवाला विधान सभा के पहाड़ी क्षेत्र हमेशा पानी की समस्या से जूझते हैं। जब किसी ने भी यहां के ग्रामीणों की समस्या को नहीं सुना तो गडूल ग्राम सभा के युवक मंगल दल ने गांव की समस्या के समाधान के लिए बारिश के साथ ही प्राकृतिक स्रोत के पानी को बचाने व उपयोग करने के लिए जंगल में तालाब बनाकर पानी को इकट्ठा कर मिशाल पेश की।
युवक मंगल दल गड़ूल के धर्मेन्द्र रावत, मयंक रावत मोंटी रावत, दीपू, दिनेश, अंकित, अतुल, राजीव आदि युवकों ने तालाब और स्रोत को संजोने के कार्य में सहयोग दिया। युवा चाहते हैं कि शासन-प्रशासन भी आगे आकर उनकी मदद करे जिससे क्षेत्र के और भी दूसरे प्राकृतिक स्रोत और तालाबों को बचाकर लोगों और जंगली जानवरों को पानी उपलब्ध कराया जा सके।
इससे दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। गडूल नवयुवक मंगल दल के सदस्य धमेंद्र रावत ने कहा कि इठारना मंदिर के पीछे मंगल दल के लोगों ने प्राकृतिक जल स्रोत को इकट्ठा कर इस तालाब को कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है। इससे जंगली जानवरों व पालतू जानवरों को खासकर गर्मियों में पानी मिल सकेगा।