डोईवाला। भानियावाला मुख्य बाजार में पीएनबी बैंक के पास लोनिवी द्वारा उखाड़कर रखी गई विशायकाय पीपल की जड़ से टकराकर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
लोनिवी द्वारा कुछ समय पहले भानियावाला में मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर पुराने पेड़ों को कटवाया गया था। पीएनबी बैंक के पास भी एक पीपल का पेड़ था। जिसके नीचे लोग पूजा आदि किया करते थे। इस पेड़ को कटवाने के बाद जेसीबी से उखाड़ी गई पीपल की जड़ को वहीं छोड़ दिया गया। महीनों से पीपल की जड़ को मार्ग किनारे पड़ी हुई थी।
स्थानीय दुकानदार राजेश बिल्जवाण ने कहा कि बीती रात इस विशालकाय जड़ से टकराकर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें घायल को जौलीग्रांट में भर्ती करवाया गया है। उनकी मांग है कि मार्ग किनारे पड़ी जड़ को वहां से जल्द ही हटाया जाए। जिससे वहां से आवाजाही करने वाले लोग दुर्घटना से बच सकें।